Indian team leaving for India from Sri Lanka, Krunal will remain in Quarantine


Team India
भारतीय क्रिकेट टीम छह मैचों की लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने के बाद श्रीलंका से रवाना हो गई लेकिन ऑलराउंडर कृणाल पंड्या कोरोना संक्रमण के कारण यहां अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे। यह पता नहीं चल सका है कि इंग्लैंड जाने वाले दो खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव बाकी टीम के साथ चार्टर्ड विमान से भारत लौटेंगे या अलग से रवाना होंगे।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ कृणाल को श्रीलंका में रूकना होगा क्योंकि उसका अनिवार्य क्वारंटीन एक सप्ताह का है। उसके बाद अगर दो आरटी पीसीआर नेगेटिव आते हैं तो वह वापस लौटेगा। अभी उसके क्वारंटीन का चौथा दिन है। बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे लौट सकते हैं।’’
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020 : लवलीना ने पक्का किया पदक, मैरी कॉम और वीजेंद्र के बाद बनी भारत की तीसरी मुक्केबाज
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी क्वारंटीन प्रोटोकॉल के कारण आखिरी दो टी20 नहीं खेल सके थे और भारत ने वह सीरीज 1-2 से गंवा दी।
आठ खिलाड़ी कृणाल से करीबी संपर्क में आने के कारण क्वारंटीन में थे लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।