After Krunal Pandya, Yuzvendra Chahal and K Gautham also became covid-19 positive


chahal
श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के सदस्य रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल और के गौथम कोरनोा वायरस से संक्रमित हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ी का कोविड टेस्ट रिपोर्ट क्रुणाल पंड्या के संक्रमित होने तीन दिन बाद आया है। यह दोनों ही खिलाड़ी क्रुणाल के संपर्क में थे और उन्हें पहले ही टीम होटल में क्वारंटीन कर दिया गया था।
नए टेस्ट के बाद यह परिणाम आया है। इससे पहले पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मनीष पांडे, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर आइसोलेशन में थे।
वहीं अब चहल और गौथम को कम से कम 10 दिन तक श्रीलंका में ही रहना होगा। श्रीलंका की सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार, पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ी को 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद निगेटिव टेस्ट के बाद ही वे देश छोड़ सकते हैं।
अपडेट जारी है…