Basavaraj Bommai Oath Taking Live: बसवराज बोम्मई ने ली कर्नाटक के नए CM पद की शपथ
अभी तक की जानकारी के मुताबिक राज्य में तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. भाजपा सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक आर.अशोक (R. Ashok), गोविंद करजोल (Govind Karjol) और बी. श्रीरामालु (B. Shriramalu) को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है. बता दें अशोक, येडियुरप्पा की सरकार में राजस्व मंत्री थे. वहीं गोविंद करजोल पहले से ही डिप्टी सीएम के पद पर थे. इसके साथ ही श्रीरामलु, कर्नाटक सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे.
Basavaraj Bommai sworn-in as the new Chief Minister of Karnataka pic.twitter.com/4RPPysdQBa
— ANI (@ANI) July 28, 2021
इसे भी पढ़ें :- Exclusive: येडियुरप्पा से लेकर चार डिप्टी सीएम तक- कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कही बड़ी बात
शपथ ग्रहण समारोह से पहले बसवराज बोम्मई ने कहा, अरविंद बेलाड और मुरुगेश निरानी मेरे दोस्त और सहकर्मी हैं. हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे. लिंगायत वोटबैंक के सवाल पर बोम्मई ने कहा- हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और सभी समुदायों को एक साथ ले जाना चाहते हैं. मेरी प्राथमिकता आर्थिक और क्षेत्रीय असमानता को दूर करना है. एक बार आर्थिक असमानता दूर हो जाएगी, तो सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. मैं चाहता हूं कि सभी समुदायों का विकास हो और राज्य समृद्ध हो.
इसे भी पढ़ें :- Karnataka New CM: पिता भी रहे सीएम, येदियुरप्पा के भी खासमखास- जानिए कौन हैं CM बसवराज बोम्मई?
जनता दल से की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत
जनता दल से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले बसवराज बोम्मई सादर लिंगायत समुदाय से आते हैं. बोम्मई को येदियुरप्पा का बेहद करीबी माना जाता है और वह सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं. 28 जनवरी 1960 को जन्में बसवराज बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा कर चुके हैं. बसवराज बोम्मई ने साल 2008 में भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा था. बीजेपी में आने के बाद से उनका करियर तेजी से आगे बढ़ा. वह पहले राज्य सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल के साथ की थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.