बिजनेस
लंदन वालों के 'भूत भगाएगी' भूत झोलकिया मिर्च, नागालैंड से पहली खेप रवाना

भूत झोलकिया मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च माना जाता है। ये सामान्य मिर्च से 400 गुना तीखा होती है। भारत में इस मिर्च की खेती असम, नागालैंड और मणिपुर में होती है।