दोनों ही राज्यों की सीमा पर अर्द्धसैनिक बलों की होगी तैनाती, शांतिपूर्ण ढंग से विवाद सुलझाने को राजी हुए राज्य | Paramilitary forces will be deployed on the border of both the states Assam and Mizoram agreed to resolve the Border issue in an amicable manner– News18 Hindi

नई दिल्ली: असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद (Assam Mizoram Dispute) दशकों पुराना है. लेकिन सोमवार से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि दोनों राज्यों के बीच अन्तरराज्यीय विवाद ने हिंसा का रूप लिया हो. इस विवाद में सोमवार को असम के छह पुलिसकर्मी शहीद हो गई जबकि पचास से अधिक लोग घायल हुए. दोनों राज्यों के बीच जारी तनाव के बीच अब गृह मंत्रालय की तरफ से एक बड़ी जानकारी दी गई है.
केंद्रीय गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब दोनों ही राज्य शांतिपूर्ण और सौहार्द तरीके से विवाद को सुलझाने के लिए सहमत हो गई हैं. इसके साथ ही अब दोनों ही राज्यों में विवादित स्थल से लोकल पुलिस की तैनाती हटाई जाएगी और अर्धसैनिक बलों (Paramilitary forces) की तैनाती की जाएगी.
बुधवार को दोनों ही राज्यों के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्रालय में मुलाकात की और दोनों ही राज्य आपसी सहमति से विवाद को सुलझाने में सहमत हुए. दोनों ही राज्यों के प्रतिनिधियों की गृहमंत्रालय के अधिकारियों के साथ करीब ढाई घंटे तक बैठक चली. इसमें असम और मिजोरम दोनों ही राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और दूसरे कई आलाधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बाद यह निर्धारित हुआ कि अब दोनों ही प्रदेशों की सीमा पर अब केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. भविष्य में दोनों ही प्रदेश किसी भी विवादित मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत का दौर जारी रखेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.