जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख को होगी प्रवेश परीक्षा– News18 Hindi
नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेनएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नोटिस जारी किया है. एनटीए ने बताया है कि प्रवेश परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड होगी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 27 जुलाई से शुरू हो गई है. इसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 है. आवेदन एनटीए की वेबसाइट https://jnuexams.nta.ac.in/ पर जाकर करना है. जेएनयू प्रवेश परीक्षा 20, 21, 22, 23 सितंबर 2021 को दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 09:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ – 27 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27 अगस्त 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन- एक से तीन सितंबर 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा- आठ सितंबर से
जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021- 20, 21, 22, 23 सितंबर 2021
जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 की स्कीम
परीक्षा मोड- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
परीक्षा समय- तीन घंटे
प्रश्न के प्रकार- बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्नों की संख्या- 100
प्रति प्रश्न मार्क- एक मार्क
स्कोरिंग- निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
मीडिय- अंग्रेजी भाषा में होगा पेपर
3016 सीटों पर होगा एडमिशन
जेएनयू ने इस बार एमफिल प्रोग्राम खत्म कर दिया है. यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हुआ है. इस प्रस्ताव को विवि की एकेडमिक काउंसिल ने भी मंजूरी दे दी है. जेएनयू में इस बार कुल 3016 सीटों के लिए एडमिशन होंगे.
इसमें 982 यूजी, 1583 पीजी और 451 पीएचडी की सीटें हैं.
6 नए पीएचडी प्रोग्राम
जवाहरलाल नेहरू विवि इस बार छह नए पीएचडी प्रोग्राम शुरू कर रहा है. ये प्रोग्राम हैं- स्पेशल सेंटर फॉर सिस्टम्स मेडिसिन में पीएचडी – सिस्टम्स मेडिसिन, स्पेशल सेंटर फॉर नैशनल सिक्यॉरिटी स्टडीज में पीएचडी – नैशनल सिक्यॉरिटी स्टडीज, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में तीन पीएचडी प्रोग्राम – कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और मेकेनिकल इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम चॉइसेज में पीएचडी – माइक्रोसिस्टम्स.
यहां क्लिक करके नोटिफकेशन देखें
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri: भारत इलेक्ट्रॉनिक में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका
UPSSSC PET 2021: UPSSSC की इन परीक्षाओं के लिए नहीं देना होगा PET, देखें डिटेल
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.