केरल में कोरोना के 22,000 नए केस, संबित पात्रा बोले- तुष्टीकरण की राजनीति जिम्मेदार
केरल में कोरोना केस बढ़ने के पीछे विपक्ष जिम्मेदार. (फोटो: ANI/Twitter)
बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा, जब देश में कोरोना (Corona) के केस बढ़ रहे थे तो कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे और जब संसद सत्र चल रहा है तो राहुल गांधी किसी भी विषय पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं.
नई दिल्ली. केरल (Kerala) में कोरोना (Corona) के बढ़ते केस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने विपक्षीय दलों (Opposition Party) पर निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए संबित पात्रा ने कहा, केरल में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे तुष्टीकरण की राजनीति जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, जब देश में कोरोना के केस बढ़ रहे थे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे और जब संसद सत्र चल रहा है तो राहुल गांधी किसी भी विषय पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. संबित पात्रा ने कहा, विपक्ष को कभी ये नहीं भूलना चाहिए कि देश सबकुछ देख रहा है. संसदी में कौन की पार्टी क्या कर रही है जनता को सब अब लाइव दिखाई देता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.