राष्ट्रीय
UP में 4050 बच्चे कोरोना काल में हुए बेसहारा, CM योगी ने मदद के लिए शुरू की बाल सेवा योजना
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में 240 बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है. 3810 बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने मां-बाप में एक या लीगल गार्जियन को खोया है. कुल 4050 बच्चे चयनित किया गया है. इन बच्चों को अलग-अलग तरीके से पालन-पोषण शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था की जायेगी.