No Need to carry Aadhaar Card how to generate virtual id online step by step process आधार फ्रॉड से बचें! झटपट बनाएं वर्चुअल आईडी, नहीं अटकेगा कोई काम
नई दिल्ली। आज के समय में आधार कार्ड आपके लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। आपको एक सिम कार्ड की खरीद से लेकर मकान की खरीद तक आधार कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके अलावा आपको अपने पहचान के रूप में कई जगह आधार का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन यह संभव नहीं है कि आप हमेशा हर जगह आधार कार्ड को कैरी कर सकें। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह और भी असुविधाजनक होता है।
पढ़ें– Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें– Amazon के नए ‘लोगो’ में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
आम लोगों की इस समस्या को देखते हुए आधार जारी करने वाली एजेंसी यूआईडीएआई ने खास व्यवस्था की है। UIDAI ने आम लोगों को आधार कार्ड की Virtual ID तैयार करने की सुविधा दी है। यह वर्चुअल आधार आईडी सामान्य आधार कार्ड पर अंकित 16 नंबर की तरह ही होती है। अगर आप चाहें तो जरूरत के वक्त आधार के स्थान पर विकल्प के रूप में आधार वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह आईडी बैकिंग से लेकर सभी तरह की सुविधाओं के लिए मान्य माना जाता है। सबसे अहम बात कि आप इसे हर बार बदल सकते हैं। आईए जानते हैं कि आप वर्चुअल आईडी कैसे बना सकते हैं।
पढ़ें– खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
पढ़ें– हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
ऑनलाइन कैसे जनरेट करें आधार Virtual ID:
- इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो https://www.uidai.gov.in. है।
- इसके बाद Myaadhaar में जाकर वर्चुअल आईडी जनरेटर पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना 16 डिजिट का आधार नंबर डालना होगा।
- यहां आपके सामने कैप्चा आएगा। कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको कॉलम में फीड करना होगा।
- इसके बाद जेनेरेट VID यानि वर्चुअल आईडी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके पास VID जनरेट होने का मैसेज रिसीव होगा।
- यह वर्चुअल ID तब तक वैध रहेगा जब तक नया वर्चुअल ID नहीं बन जाता है।
Aadhaar Card से जानिए कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक?
- आधार की वेबसाइट UIDAI पर जाएं
- आप होम पर पेज पर Get Aadhaar पर क्लिक करें
- Download Aadhaar पर क्लिक करें
- View More ऑप्शन पर करना होगा
- Aadhaar Online Service पर जाकर Aadhaar Authentication History पर जाएं
- Where can a resident chech/ Aadhaar Authentication History पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- यहां आप अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा एंटर करें
- अब आपके नंबर पर सेंड OTP पर क्लिक करें
- Authentication Type पर All को सलेक्ट करें
- यहां आप जबसे आपको नंबर देखना है उसे डालें
- यहां आपको कितने रिकॉर्ड देखने हैं ये एंटर करें
- आप ओटीपी डालकर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा
- यहां से आप अपनी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं
Related Video