बिजनेस
बेस्ट क्रॉप साइंस को मिला ट्राइफ्लॉक्सीस्ट्रोबिन बनाने का लाइसेंस, वैश्विक बाजारों में है इसकी भारी मांग
भारत में ट्राइफ्लॉक्सीस्ट्रोबिन का बाजार वर्तमान में 400 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। इसका उपयोग अनाज, धान की फसलों, सब्जियों और फल जैसे टमाटर, अंगूर, आम, मिर्च एवं गेहूं में फंगल रोगजनकों को रोकने के लिए किया जाता है।