आंध्र प्रदेश में एक परिवार ने खुद को महीनों तक रखा नज़रबंद, वजह चौंकाने वाली है
ये मामला तब सामने आया जब गांव के एक स्वंयसेवी टेंट हाउस में उनसे मिलने पहुंचा. दरअसल सरकारी योजना के तहत उसे किसी प्लॉट की अनुमति हासिल करने के लिए परिवार के सदस्य के मुखिया के अंगूठे के निशान की ज़रूरत थी. जब स्वंयसेवी के कहने पर परिवार के लोगों ने बाहर आने से इनकार कर दिया तब उसने गांव के सरपंच और बाकी लोगों को स्थिति से अवगत कराया.
स्वंयसेवी ने जब उन्हें बाहर बुलाया तो परिवार के लोगों ने कहा कि अगर वो बाहर आए तो मर जाएंगे. जब सरपंच को स्वंयसेवी से इस बात की जानकारी मिली तो वो तुरंत उस जगह पर पहुंचे और फिर पुलिस की सहायता से उन्हें बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल में दाखिल किया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
सरपंच का कहना था कि यहां तक कि परिवार के लोग शौच तक टेंट के अंदर ही किया करते थे, अगर वे लोग इसी तरह अंदर रह रहे होते तो उनकी जान का खतरा बन जाता. आंध्र प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 1,946,749 मामले और 13,197 मौतें दर्ज की गई है. वहीं बुधवार को राज्य में 2,527 नए मामले सामने आए, वहीं 2412 लोग ठीक हुए, और 19 लोगों की मौत हुई. सक्रिय मामलों में भी आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली और कोविड-19 की सक्रियता दर 8.2 दर्ज की गई.
राज्य सरकार ने बुधवार को कोविड-19 के चलते रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के कर्फ्यू को बढ़ाकर 30 जुलाई तक कर दिया है. ये फैसला कोविड-19 के हालात की समीक्षा करने के बाद लिया गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.