राष्ट्रीय
शोपियां एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम ढेर


जम्मू में बीते दिनों हुए एक एनकाउंटर की फाइल फोटो
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर मार गिराया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में स्थित शोपियां के चेक सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था जिसके बाद वहां आतंकियों के छुपे होने के सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाना शुरू कर दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. कश्मीर पुलिस प्रमुख (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम साल 2017 से इस क्षेत्र में एक्टिव था. वह लश्कर के टॉप आतंकियों में से एक था और उसे पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में मार गिराया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ऑपरेशन अभी भी जारी है.’
इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान था जिसने साल 2017 में नौकरी छोड़ दी और आतंक के रास्ते पर बढ़ गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.