गैंगवार में मारा गया कुख्यात अपराधी दीपक तांती! जंगल में मिला शव Bihar News Notorious criminal Deepak Tanti killed in gang war dead body found in forest nodss– News18 Hindi

पत्नी ने की पहचान
दीपक का शव सोमवार को सिजुआ के जंगलों से बरामद हुआ. पुलिस ने हुलिए के आधार पर दीपक तांती की पत्नी को मृतक का फोटो दिखाकर पहचान करवाई. उसकी पत्नी ने ही मृतक के दीपक तांती होने की पुष्टि की. अब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस अब दीपक के साथ लोगों की रंजिश का पता लगा रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
2005 से था अपराध की दुनिया में सक्रिय
उल्लेखनीय है कि दीपक तांती 2005 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय था. उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लोरिक सेना का गठन किया. ये गिरोह जमुई के लक्ष्मीपुर, झाझा और बांका जिले के बेलहर व कटोरिया इलाके में सक्रिय था. दीपक के खिलाफ अलग अलग थानों में हत्या, अपहरण, रंगदारी और फिरौती के करीब 20 मामले दर्ज हैं. तांती तीन साल पहले ही दस साल की सजा काटकर जेल से बाहर निकला था. दो दिन पहले वो अपने दो साथियों के साथ बाहर गया था और जल्द लौटने की बात कही थी.
चुनाव लड़ने की थी तैयारी
बताया जा रहा है कि दीपक पाती इस बार पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. यही कारण है कि बीते कुछ सालों से वह खुद की छवि साफ करने में लगा हुआ था और लंबे समय से उसके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज नहीं हुए थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.