कश्मीर में आतंकी संगठन ISIS की दस्तक, भारतीय खुफिया एजेंसी ने ऐसे किया पर्दाफाश
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह आईएसआई के होने के प्रत्यक्ष सबूत हाथ लगे हैं. सोमवार को इसके संस्थापक सदस्यों में से एक कासिम खुरासानी और उसके दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय खुफिया एजेंसी के सामने इस बात का खुलासा हुआ है. भारतीय खुफिया एजेंसी पिछले एक साल से उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. सीएनएन-न्यूज18 की ओर से यह एक्सक्लूसिव खबर दी गई है.
अप्रैल 2020 में, जम्मू-कश्मीर में आईएसआईएस मॉड्यूल के संस्थापक सदस्यों में से एक, उमर निसार भट उर्फ कासिम खोरासानी, जो वहां आईएस कैडरों की भर्ती में भी शामिल था, की पहचान भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा एक मैसेजिंग ऐप पर की गई थी. खोरासानी के बारे में पहले यह माना जाता था कि वह अफगानिस्तान के खुरासान में है, लेकिन बाद में वह भारतीय और विदेशी एजेंसियों की मदद से अनंतनाग जिले के एक छोटे से शहर अचबल में स्थित पाया गया, जहां वह टेलीग्राम पर अपने समूह के सदस्यों के साथ पत्रिका स्वात अल-हिंद (वॉयस ऑफ हिंद) के प्रोडक्शन और सर्कुलेशन के बारे में बातचीत कर रहा था. पत्रिका स्वात अल-हिंद को विलायत अल-हिंद (भारत में इस्लामी राज्य प्रांत) के विचार का प्रचार करने के लिए तैयार किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.