बाजवा के घर कांग्रेस सांसदों की मीटिंग में सिद्धू पर नहीं हुई कोई बात– News18 Hindi
चंडीगढ़. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पंजाब के पूर्व पार्टी अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के घर रविवार को बुलाई गई प्रदेश के पार्टी सांसदों की बैठक में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ बागी तेवर अपनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. कांग्रेस सांसद जसबीर गिल ने बैठक खत्म होने के बाद कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू की कोई बात नहीं हुई. हमने इस बारे में चर्चा की कि संसद में किसानों के मुद्दे को कैसे उठाया जा सकता है. हमने उच्च मुद्रास्फीति और पंजाब के करों के बारे में भी बात की जो केंद्र द्वारा जारी नहीं किए गए हैं.’
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी कहा कि बैठक में किसानों के विरोध को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा, ‘हमने पंजाब में चल रहे किसानों के विरोध और टीकों के आवंटन पर विस्तृत चर्चा की. हम सदन में ‘काम रोको प्रस्ताव’ पेश करेंगे. हमने पंजाब के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आगामी संसद सत्र की रणनीति पर भी चर्चा की है.’ दरअसल यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बाजवा के घर बुलाई गई बैठक में पंजाब में पार्टी के बीच चल रही गुटबाजी पर कोई अहम फैसला लिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
पंजाब के नेताओं को साधने में जुटे सिद्धू, रावत से मिलकर बोले कैप्टन- आलाकमान का हर फैसला मंजूर
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है. पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पंजाब में 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और उसके बाद हुई पुलिस फायरिंग के मामले में सिद्धू सरेआम मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ हमला कर मामले की जांच में देरी करने का आरोप लगाते रहे हैं. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2015 की पुलिस गोलीबारी के मामले में एक जांच को रद्द कर दिया था, इसके बाद से सिद्धू, कैप्टन के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं.
पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी. पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.