ISIS मॉड्यूल और टेरर फंडिंग पर NIA की नकेल, चार जगहों पर रेड, पांच गिरफ्तार-Jammu and Kashmir NIA raids underway at multiple locations including Anantnag– News18 Hindi
अब तक मिली जानकरी के मुताबिक NIA ने अनंतनाग के अलावा बारामुला और श्रीनगर में भी कई स्थानों पर छापेमारी की है. 36 साल की जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से चीनी ग्रेनेड और 48 हज़ार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को आतकंवादी संगठनों की मदद करने के आरोप में हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों और दो पुलिसकर्मियों सहित 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. बर्खास्त किये गये कर्मचारी शिक्षा, पुलिस, कृषि, कौशल विकास, बिजली, स्वास्थ्य विभाग तथा एसकेआईएमएस (शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) से थे.
आतंकी संगठनों को सूचना देता था
हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना के बेटों सैयद अहमद शकील और शाहिद युसूफ को भी टेरर फंडिंग में कथित तौर पर शामिल रहने को लेकर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. NIA के मुताबिक दोनों के तार टेरर फंडिंग से जुड़े थे. अधिकारियों ने बताया कि वो सुरक्षाबलों की आवाजाही के बारे में आतंकी संगठनों को सूचना देते थे और आतंकवादियों को गुप्त तरीके से गतिविधियां करने में मदद करता था.
अनंतनाग में आतंकियों पर नकेल
उधर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए, जिनमें से एक संगठन का कमांडर था. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के रानीपुरा इलाके के क्वारीगाम में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकवादियों की मौजूदगी पक्की होने पर उन्हें आत्मसमर्पण करने का बार-बार मौका दिया गया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं. सुरक्षा बलों ने इस पर जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ ने 3 आतंकियों को मार गिराया.