आज मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद, खत्म होगा दिल्ली वालों का इंतज़ार -monsoon set to hit Delhi today rain to continue for few days– News18 Hindi
मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और एक या दो बार बारिश की संभावना जताई है. कहा जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थिति पूर्वी हवाओं के कारण अनुकूल बन गई है. लिहाज़ा इसके एक दिन में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- UP में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP ने किया बंपर जीत का दावा, PM मोदी ने दी बधाई
19 साल बाद मॉनसून पहुंचने में देरी
मौसम विभाग ने इससे पहले जून के मध्य में यहां मॉनसून आने का अनुमान लगाया था. इसके बाद दोबारा कहा गया कि मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली पहुंचेगा. लेकिन दोनों बार पूर्वानुमान गलत साबित हुआ. अब एक बार फिर से रविवार को मॉनसून के दस्तक देने की बात कही गई है. पिछले 19 साल में ये पहला मौका है जब मॉनसून दिल्ली में इतनी देर से पहुंच रहा है. इससे पहले 2002 में दिल्ली में 19 जुलाई को पहली बार मॉनसूनी बारिश हुई थी. शहर में सबसे अधिक देरी से मॉनसून 1987 में 26 जुलाई को आया था.
गर्मी से बेहाल
इस बीच शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता का स्तर शाम 5.30 बजे 47 प्रतिशत दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 7.05 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 96 था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण-पश्चिम मानसून के दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है.