खेल
एशले बार्टी ने विम्बलडन में प्लिस्कोवा को हराकर जीता दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब
25 साल की बार्टी एक दशक पहले विम्बलडन में जूनियर चैम्पियन रही थीं और फिर उन्होंने थकान की वजह से 2014 में करीब दो साल के लिये टेनिस टूर से दूर रहने का फैसला किया था।