भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते के बाद सुधरे जम्मू-कश्मीर के हालात, नहीं हुई कोई घुसपैठः सेना प्रमुख
सेना प्रमुख ने कहा कि फरवरी में संघर्ष विराम के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि संघर्ष विराम की स्थिति है, कोई घुसपैठ नहीं हुई है. कोई घुसपैठ नहीं होने की वजह से घाटी में आतंकवादियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है और इस वजह से आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में भी कमी आई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमेशा ऐसे तत्व रहेंगे जो शांति और विकास की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास करेंगे. हमें इसका ध्यान रखना होगा. जम्मू-कश्मीर में हमारे पास मजबूत आतंकवाद निरोधक और घुसपैठ निरोधक ढांचा है तथा अमन-चैन लाने के लिए हमारे अभियान चलते रहेंगे.’’
अब भी जारी है जवानों पर होने वाली हिंसा
सेना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षा बलों की कुछ पिकेट पर गोलीबारी या कुछ जवानों की जान लेने जैसी हिंसा की घटनाएं होती रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन कुल मिलाकर हिंसा के सभी मानकों में तेजी से गिरावट स्पष्ट संकेत देती है कि कश्मीर में आम अवाम शांति और विकास की पक्षधर है.’’ जनरल नरवणे ने कहा कि ऐसे हालात बनाने पर और ध्यान देना होगा जो शांति और विकास के लिए अनुकूल हों. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी तथा तालिबान के वहां प्रभाव बढ़ाने से भारत पर संभावित असर के बारे में पूछे जाने पर जनरल नरवणे ने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी अभी चल रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उस मोर्चे पर हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि इसका हम पर क्या असर होता है.’’ जम्मू वायु सेना स्टेशन पर हाल में ड्रोन से हुए हमलों के बारे में पूछे जाने पर सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि कुछ शत्रु तत्व ऐसे होंगे जो घाटी में शांति नहीं रहने देना चाहते. संघर्ष विराम के बाद हिंसा के सभी मानदंडों में गिरावट दर्ज की गयी है. इसलिए आतंकवादियों को सीमापार से मिल रही मदद तथा कश्मीर घाटी में हिंसा के स्तर के बीच निश्चित रूप से तार जुड़े थे.’’
ये भी पढ़ेंः- मुंबई में नहीं होगा कोरोना की तीसरी लहर का असर, TIFR की रिपोर्ट सुकून देने वाली है!
पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय रूप देने के प्रयास करता रहा है. उसने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने तथा उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत सरकार के फैसले के बाद अपने भारत-विरोधी अभियान को तेज कर दिया था. भारत ने पाकिस्तान से कह दिया है कि वह इस्लामाबाद से सामान्य पड़ोसियों जैसे संबंध चाहता है जिसमें आतंकवाद, शत्रुता तथा हिंसा से मुक्त माहौल हो. भारत ने कहा कि ऐसा माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है.