भारत के इस राज्य में नहीं है कोरोना के डेल्टा + वैरिएंट का एक भी केस, आप भी जानिए

उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेल्टा प्लस प्रकार का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. अधिकारी ने कहा, “दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और स्थानीय स्तर पर हमारे दल उनकी सेहत पर नजर रखे हैं. हमने उनके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया लेकिन उनके कारण कोई और डेल्टा प्लस से संक्रमित नहीं हुआ है.”
अलर्ट पर राज्य प्रशासन
अग्रवाल ने कहा कि राज्य प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और वायरस के इस स्वरूप का पता लगाने के लिए जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- DRDO ने पिनाक रॉकेट का किया सफल परीक्षण, पल में दुश्मनों को कर देगा खाक
पूरे देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के कितने मामले?
सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक भारत के 18 जिलों में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पर अब तक 20 मामले मिल चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 7 मरीज सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः- डेल्टा+ वैरिएंट पर एक्शन में केंद्र, 8 राज्यों को खत लिख कर बताया क्या-क्या करें तैयारी
पंजाब-गुजरात में 2-2, केरल में तीन, आंध्र प्रदेश में एक, तमिलनाडु में 9, ओडिशा में एक, राजस्थान में एक, जम्मू और कर्नाटक में भी एक-एक केस सामने आया है.