ओडिशा में मिला कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला केस, अधिकारी हुए अलर्ट

प्रोफेसर मोहंती ने कहा, ‘ हम कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उन्हें पृथक करेंगे.’ प्रोफेसर मोहंती ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों ही टीके वायरस के इस स्वरूप के खिलाफ भी उतने ही असरदार हैं जितना कि वायरस के अन्य स्वरूपों के खिलाफ. कोरोना वायरस के इस स्वरूप को बेहद संक्रामक माना जा रहा है जोकि चिंता का एक विषय है.
ये भी पढ़ेंः- DRDO ने पिनाक रॉकेट का किया सफल परीक्षण, पल में दुश्मनों को कर देगा खाक
ये भी पढ़ेंः- डेल्टा+ वैरिएंट पर एक्शन में केंद्र, 8 राज्यों को खत लिख कर बताया क्या-क्या करें तैयारी
सीएम ने की लोगों से खास अपील
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए संक्रमण की दूसरी लहर में कमी के बावजूद लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों के पालन में ढिलाई नहीं बरतने की अपील की थी. देश में अब तक डेल्टा प्लस स्वरूप के 45 मामले सामने आ चुके हैं.