World Environment Day VP Venkaiah Naidu Tweet Respect of Nature humane society Future प्रकृति का सम्मान करके ही मानव समाज अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है: उपराष्ट्रपति
हर वर्ष पांच जून को दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया जाता है.
World Environment Day: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण के लिए देश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से भारतीय परंपरा में निहित प्रकृति चेतना को फिर से अपनी जीवन शैली में अपनाने का आग्रह किया और कहा कि मानव समाज प्रकृति का सम्मान करके ही अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है.
उपराष्ट्रपति कार्यालय से जारी सिलसिलेवार ट्वीट में नायडू ने कहा, ‘आज विश्व पर्यावरण दिवस है. भारतीय परंपरा में निहित प्रकृति चेतना को पुनः अपनी जीवन शैली में अपनाएं. मनुष्य भी सभी जीवों की तरह प्रकृति का हिस्सा ही है, स्वामी नहीं. मानव समाज प्रकृति का सम्मान करके ही अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है.’
पर्यावरण दिवस विशेष: रायपुर में सुंदर बनाने के चक्कर में पेड़ों को नुकसान पहुंचा रही सरकार
उन्होंने कहा कि वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण के लिए देश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा, ‘पर्यावरण को जीवाश्मिक ऊर्जा के प्रदूषण से बचाने के लिए स्वच्छ अक्षय ऊर्जा तथा ऊर्जा-दक्ष तकनीकों का विकास किया जा रहा है, भूमि और जल स्रोतों को रासायनिक और नगरीय प्रदूषण से बचाने के उपाय किए जा रहे हैं.’
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना और जैव विविधता की रक्षा करना भारतीय लोकाचार और संस्कृति के केंद्र में रहा है। #WorldEnvironmentDay पर, जब मानवता COVID-19 के खिलाफ लड़ रही है, हम एक स्थायी भविष्य के लिए वैश्विक समुदाय के साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.’
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘मनुष्य का प्रकृति से अटूट सम्बंध है. प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर प्रकृति संरक्षण के प्रति सजग बनकर अपना योगदान दें.’ इस मौके पर कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी #WorldEnvironmentDay के साथ ट्वीट किया, ‘हमारी पृथ्वी, हमारा पर्यावरण और हमारी जिम्मेदारी.’ ज्ञात हो कि हर वर्ष पांच जून को दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया जाता है.
(इनपुट भाषा से भी)