बिजनेस
WhatsApp ने कहा निजता नीति स्वीकर करने के लिए भेजते रहेंगे संदेश, सेवाओं में नहीं होगी कटौती
व्हाट्सऐप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी निजता नीति को स्वीकर न करने वाले उपयोगककर्ताओं के लिए अपनी सेवाओं की सुविधा में किसी तरह की कमी नहीं करेगा लेकिन उन्हें नीति अद्यतन के बारे में याद दिलाने के लिये संदेश भेजता रहेगा।