बिजनेस
350 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश भर में 24 हजार टन से ज्यादा ऑक्सीजन वितरित की: रेल मंत्रालय
महाराष्ट्र में 614 टन ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797, मध्य प्रदेश में 656 टन, दिल्ली में 5692 टन, हरियाणा में 2135 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो चुकी है।