अंतरराष्ट्रीय
दक्षिण अफ्रीका में हिंदू देवी की एक सदी से ज्यादा पुरानी चांदी की प्रतिमा चोरी
दक्षिण अफ्रीका के एक मंदिर से हिंदू देवी शक्ति की करीब एक सदी पुरानी चांदी की प्रतिमा चोरी हो गई है। इस प्रतिमा को भारत से आए गिरमिटिया मजदूर अपने साथ लाए थे।