डॉमिनिका की अदालत में मेहुल चोकसी की सुनवाई, भारतीय अधिकारी भी मौजूद, पढ़ें Live Updates
नई दिल्ली. पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डॉमिनिका से को बाहर भेजने की याचिका पर सुनवाई हो रही है. एंटीगा और बारबुडा से हाल में फरार हुए चोकसी को पिछले सप्ताह डॉमिनिका में पकड़ लिया गया था. चोकसी के फरार होने के बाद एंटीगा और बारबूडा के प्रधानमंत्री गेस्टॉन ब्राउनी ने कहा कि उन्होंने डॉमिनिका को हीरा कारोबारी को सीधे भारत को सौंपने को कहा है. 13578 करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी चोकसी को भारत लाने के लिए सीबीआई और ईडी की टीम की डॉमिनिका पहुंची हैं. ये दोनों ही टीमें इन सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि चोकसी इस सुनवाई में वीडियो कॉल के माध्यम से शरीक हो रहा है.
पढ़ें सुनवाई से जुड़े अपडेट्स…
>> मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण से जुड़ी सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है, फिलहाल डॉमिनिका की अदालत में अवैध प्रवेश के मामले में सुनवाई जारी है.
>> सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि चोकसी को 8जून तक डॉमिनिका में ही रहना होगा.>> डॉमिनिका सरकार ने भारत का समर्थन किया और अदालत में कहा कि चोकसी को भारत भेजा जाय वरना उसका केस अटक जाएगा.
>> ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि डोमिनिका मेहुल चोकसी को भारत भेजना चाहता है.
>> सात वकील मेहुल चोकसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
>> सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की इजाजत नहीं दी गई है.
>> मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने सुनवाई से पहले कहा कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि चोकसी का भाई डॉमिनिका की विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत कर रहा है. क्योंकि चोकसी का भाई उनकी सेहत के चलते उनसे देखने डॉमिनिका आया था इसलिए लोग ऐसी बातें बना रहे हैं.
>> आठ सदस्यीय भारतीय अधिकारियों की टीम में रॉ, सीबीआई और ईडी के अधिकारी मौजूद हैं. इसके साथ ही सरकार ने त्रिनिदाद और टोबैगो के अपने हाई कमिश्नर को भी मदद के लिए भेजा है.
भारतीय अधिकारी चोकसी को लेकर अपने दावों को मजबूती से पेश करने के लिए सभी जरूरी कागजी तैयारी के साथ डॉमिनिका गए हैं. इन दस्तावेजों में चोकसी के आधार, पैन कार्ड समेत राशन कार्ड भी शामिल हैं जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि चोकसी भारत का नागरिक है. ये सभी दस्तावेज अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे.
चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. सूत्रों के मुताबिक अगर डॉमिनिका की अदालत इजाजत देती है तो ईडी कोर्ट को बताएगा कि उनकी कैद में मौजूद चोकसी भारत का अपराधी है, जो कि जनवरी 2018 फरार है. इसलिए रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे भारत को सौंप दिया जाना चाहिए.